Monday, May 6, 2013

Mother Kali- Lakshmi -Saraswati.

"हमलोगों के हृदय स्थल में माँ महाकालीमहालक्ष्मीमहासरस्वती रहती हैं।जब से हम लोगों ने परमात्मा का नाम लेना, छोड दिया,परमात्मा को हृदय में रखना छोड दिया,तब से माँ महाकालीमहालक्ष्मीमहासरस्वती( हृदय) दुखित रहने लगा,खुशी हम से दूर हो गयी। शायद यमुना नदी,माँ राधे और गोपियों(माँ महाकालीमहालक्ष्मीमहासरस्वती ) का भगवान कृष्ण से दूर होना ,माँ राधे और गोपियों के भगवान कृष्ण(परमात्मा) के ळिये विरह गीत इसी लिये लिखे गये हैं।अतः हमें माँ महाकालीमहालक्ष्मीमहासरस्वती( हृदय) को हमेशा खुश रखने के लिये परमात्मा का नाम लेना, परमात्मा को हृदय में रखना अनिवार्य है।"
"Our heart is the place of the great Mother Kali- Lakshmi -Saraswati.Till when, we left remembering the name of the God ,keeping the God in our hearts ,our hearts became unhappy.So we must keep the God in our hearts ,take the name of the God always,to be happy.Probably the sad songs of separation between the Lord Krishna (The God)and Maa Radhey and Gopiyon( The great Mother Kali- Lakshmi-Saraswati had been written because of above"

No comments:

Post a Comment